1st एन पी एस सी क्षेत्रीय सम्मेलन का सनबीम स्कूल वरुणा में हुआ आयोजन।

सम्मेलन में माननीय विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना एवं देश के अलग-अलग हिस्सों से आये विद्यालयों के 300 निदेशकों एवं प्रधानाचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति से श्रोता हुए अभिभूत।
वेद से ब्रह्माण्ड के परे थीम से युक्त प्रथम 1st एन पी एस सी
क्षेत्रीय सम्मेलन के दो दिवसीय आयोजन 15 जुलाई 2023 को सनबीम स्कूल वरुणा के प्रांगण में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आयोजन के मुख्य अतिथि श्रीमान सतीश महाना जी माननीय विधान सभा अध्यक्ष, उ.प्र. के कर-कमलों द्वारा द्वीप-प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर सनबीम स्कूल शिक्षण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक निदेशिका श्रीमती भारती मधोक उप-निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन मानद निदेशक हर्ष मधोक एवं प्रधानाचार्या डॉ.अनुपमा मिश्रा आदि गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य-जनों का स्वागत सनबीम शिक्षण समूह की उप-निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने किया। डॉ. सुधा आचार्या अध्यक्षा एन पी एस सी एवं आई टी एल पब्लिक स्कूल नई दिल्ली ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक के उद्बोधन से कार्यक्रम की गरिमा में अभिवृद्धि हुई। तत्पश्चात सनबीम शिक्षण समूह की निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने अपने मधुर उद्बोधन से श्रोताजनों एवं अतिथिगणों का सत्कार किया। इसके बाद सतीश महाना विधान सभा अध्यक्ष, उ.प्र. नेे अपने उद्बोधन से कार्यक्रम के आयोजन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं आयोजक मण्डल को शुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से तीन सत्र हैं। प्रथम सत्र का विषय ‘पंचादि के द्वारा लेसन प्लान तैयार करना है। इस विषय पर डॉ. सुधा आचार्या एन पी एस सी अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्या आई टी एल पब्लिक स्कूल नई दिल्ली एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. अशोक पाण्डेय का उद्बोधन हुआ। तत्पश्चात प्रथम सत्र का समायोजन श्रीमती मालिनी नारायणन् प्रधानाचार्या आर्मी पब्लिक स्कूल शंकर विहार दिल्ली के उद्बोधन से हुआ।
द्वितीय सत्र का आरम्भ डॉ. स्वाति पोपट वत्स अध्यक्ष अर्ली चाईल्ड एसोसिएशन एवं पोद्दार शैक्षिक नेटवर्क के उद्बोधन से हुआ। इस सत्र का विषय ‘प्रमाण जानने का तरीका’ है। अन्त में डॉ. अरुणाभ सिंह निदेशक नेहरू वर्ल्ड स्कूल के उद्बोधन से इस सत्र की समाप्ति हुई।
इसके पश्चात् तृतीय सत्र का आरम्भ ब्रिगेडियर श्री राजीव नागपाल अध्यक्ष एस.एम.बी.एस.एम. 39 जी.टी.सी. कैन्टोनमेन्ट बोर्ड वाराणसी के उद्बोधन से हुआ। इस अवसर पर वायु सेना कमाण्डर श्रीमती अन्जू गुप्ता वी.एस.एम. एयर आफिसर कमाण्डिंग 4 ए.आर. फोर्स चयन बोर्ड, वाराणसी का उद्बोधन हुआ। तत्पश्चात सत्र का समापन प्रख्यात शिक्षाविद् श्रीमती लता वैद्यानाथन के उद्बोधन से हुआ। प्रख्यात शिक्षाविद् आनन्द कृष्णस्वामी ने अपने सुविचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के अन्त में पद्मश्री डॉ. रजनीकान्त सामाजिक कार्यकर्ता ने भी अपने उद्बोधन से श्रोतागणों को सामाजिक कार्यों के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का बोध कराया तथा कला की प्रदर्शनी का भी दिग्दर्शन कराया जिसमें मुख्य रूप से बनारसी साड़ी लकड़ी के खिलौने धातु के बर्तन एवं औजार शीशे के ग्लास गुलाबी मीनाकारी मास्क एवं पत्थरों के बने अलंकारों का प्रदर्शन मुख्य था।
डॉ0 दीपक मधोक चेयरमैन
सनबीम शिक्षण समूह।