काशी विद्यापीठ के नैक प्रस्तुतीकरण से महामहिम खुश।

आज राजभवन में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के नैक ग्रेडिंग हेतु तैयार प्रस्तुतिकरण की समीक्षा हुई। प्रदेश के राज्यपाल एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने खुशी एवं संतुष्टि जाहिर की है साथ ही हल्के फुल्के संशोधन की सलाह भी दी है तथा आगामी नेक परीक्षण के दौरान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को एक अच्छी रैंक मिलने की उम्मीद भी की है। गौरतलब है कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी काशी विद्यापीठ में आने के बाद से ही काशी विद्यापीठ की रैंकिंग को लेकर के बेहद चिंतित रहे हैं और उसी में रात दिन मेहनत भी कर रहें हैं। विश्वविद्यालय में तमाम कामों के अतिरिक्त कुलपति का पूर्ण रुप से ध्यान नैक की तैयारियों पर ही रहता है।