*एटा ब्रेकिंग….*
*एटा में नवागत एसएसपी राजेश कुमार सिंह के जन सुनवाई को प्राथमिकता देने के आदेश पर एटा कोतवाली नगर के एसएचओ ने फरियादियों की सुनी जन शिकायतें,*

*एक दर्जन से ज्यादा लोगों की समस्याओं को तत्काल मौके पर ही संंधित चौकी इंचार्ज और पुलिस कर्मियों को आदेश कर स्वयं ने समंधित समस्याओं का शत प्रतिशत कराया समाधान,*
*एटा कोतवाली नगर के एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह थाने में बैठकर स्वयं लोगों की सुन रहे है समस्याएं,*
*थाने में आए फरियादी सुरेश चंद सहित एक दर्जन से ज्यादा फरियादियों ने उनकी समस्या का तत्काल निदान होने पर एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह और साथ ही कोतवाली नगर के एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह और पटियाली चौकी इंचार्ज सहित एटा पुलिस को दिया धन्यवाद,*
*थाना कोतवाली नगर का मामला।*
*बाइट- सुरेश चंद पीड़ित, स्थानीय नागरिक, एटा।*