
गंगा उफान पर: एक लाख क्यूसेक जल नरौरा बांध से छोड़ा गया: तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ का खतरा बढ़ा।
कासगंज,नरौरा बैराज से एक लाख क्यूसेक जल छोड़ें जाने से गंगा के जल स्तर में वृद्धि होने लगी है जिससे ५७ किमी.लम्बे गंगा पथ के समीपवर्ती क्षेत्र में और गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है जिसे देखते हुए सोरों के लहरा गंगा घाट से कांवड़ भरकर अपने आराध्य भगवान शंकर पर जलाभिषेक करने वाले एवं श्रृद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा लहरा ,दतलाना पुख्ता ,ढेला सराय आदि गांवों एवं तटवर्ती इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही पूर्व से लगे फ्लड यूनिट , गोताखोरों , पुलिस सूचना केन्द्र एवं ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज। गैंगस्टर के आरोपी को सवा दो साल की कैद और पांच हजार रुपए को अर्थ दण्ड।
जनपदीय पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते थाना अमांपुर पर पंजीकृत मुअसं ८७/२१ धारा २/३ एक्ट के आरोपी हरपाल पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम बाह पुर को जनपद न्यायालय द्वारा दो साल तीन माह का कारावास एवं पांच हजार रुपए के अर्थ दण्ड से दण्डित किए जाने का समाचार है।