जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में नहीं होने दी जाऐंगी गौकशी की घटनाऐं — राजेश कुमार सिहं
( मीडियाकर्मियो के सहयोग से एटा में मील का पत्थर साबित होगी शासन की अपराधमुक्त नीतियां )

एटा ! नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिहं ने अपनी प्रथम प्रेस वार्ता के दौरान स्पष्ट किया कि जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में गौकशी की घटनाऐं किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाऐंगी !
उन्होने आगे कहा कि यह जनपद उनके लिऐ कोई कोई नया नहीं है क्योंकि वह बतौर कई सर्किल यहां क्षेत्राधिकारी रहते हुऐ यहां के सामाजिक राजनैतिक आपराधिक भौगोलिक परिवेश से बखूबी परिचित है ! उन्होने प्रेस वार्ता के दौरान सामने सभाकक्ष में बैठे मीडियाकर्मियों की ओर इशारा करते हुऐ कहा कि आप लोगों में कई पुराने वरिष्ठ पत्रकार मेरी कार्यशैली से परिचित है ! इसलिऐ आप सभी मीडियाकर्मियो के सहयोग से शासन की अपराध मुक्त नीतियां एटा जिले में मील का पत्थर साबित होंगी ! प्रेस वार्ता के दौरान कई वरिष्ठ पत्रकारो ने शहर के हालातों का जिक्र करते हुऐ उनके सुधार की मांग उठायी तो उन्होने कहा कि बहुत ही शीघ्र हमारा प्रयास होगा कि अन्य विभागों से तालमेल बिठाकर समस्याओ का समाधान हो सके !