
बिजली चोरी की प्री टाईल में विधुत खण्ड द्वितीय में राजस्व 93905 व शमन 78000 रु जमा किया गया । मैनपुरी स्पेशल जज ईसी एक्ट मैनपुरी न्यायालय में 23 जुलाई को प्री ट्रायल विद्युत चोरी के मुकदमों के निस्तारण हेतु न्यायधीश मीता सिंह द्वारा विधुत चोरी के केसो की प्री टाईल की सुविधा न्यायालय में करते हुए विधुत विभाग के अधिकारी व अधिवक्ता व कोर्ट कलर्क विद्युत वितरण खंड द्वितीय के क्षेत्र किशनी बेवर भोगांव कुसमरा कुर्रा के क्षेत्रों की केस की सुना गया जिनमें लगभग लगभग 72केस लगे थे जिनमें लगभग 17केसो में विद्युत राजसव शमन शुल्क विद्युत विभाग में जमा होने के आधार पर विधुत अधिवक्ता देवेंद्र कटारिया द्वारा रिपोर्ट लगाए जाने का आधार पर समाप्त किए गए तथा 23लोगों ने न्यायालय में विद्युत विभाग से आए राजस्व लिपिक ₹93905 व शमन 78000 रु जितेन्द्र राजस्व कर्लक द्वारा जमा कराए गए ।अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय आशीष गुप्ता ,कोर्ट क्लर्क सुरेश यादव न्यायालय में उपस्थित रहे विद्युत विभाग के अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया बताया गया जिन लोगो ने आज रुपये जमा नही किये और उन्हें बता दिया गया हैं कि कितना रू जमा करने हैं उनको न्यायाधीश ने समय दिया है खंड तृतीय के क्षेत्र करहल ,बरनाहल ,घिरोर, कुरावली के प्री टाईल केस की सुनवाई 21 जुलाई को की जाएगी