*पुलिस सहायता केंद्र पर सुविधायें शून्य, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटाश्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों को सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये प्रदेश की योगी सरकार वचनबद्ध है। इसके लिये सभी थानों को अपने अपने क्षेत्र में पुलिस राहत शिविर लगाने के लिये निर्देशित किया गया है। सरकार के निर्देशों के अनुपालन में मारहरा थाना पुलिस द्वारा नदरई रोड और हनुमान चौक पर शिविर तो लगा दिए गये हैं, लेकिन इन शिविरों में सुविधायें शून्य हैं। सिर्फ चंद पुलिसकर्मी और होमगार्ड शिविरों में बैठ कर खानापूर्ति कर रहे हैं। शिविरों में कांवड़ियों के लिये न तो दवाईयां हैं और न ही विश्राम आदि करने के कोई प्रबंध हैं। ऐसे में इन शिविरों का लगाया जाना या न लगाया जाना एक समान साबित हो रहा है। कस्बा से गुजरने वाले शिवभक्त कांवड़िये मनोज, गुड्डू पंडित, आकाश कुमार, सत्यपाल एवं सुधीर ने कहा कि नदरई से मारहरा के बीच कोई व्यवस्था नहीं हैं। पुलिस के शिविरों में पीने का पानी तक नहीं है।
इस विषय में मारहरा थानाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि शिविरों में पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग से मांग की गई है।