*ट्रॉली ट्रांसफार्मर बारिश में दे रहे हादसों को न्योता, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । विद्युत वितरण निगम शहर के ओवर लोड ट्रांसफार्मरों को अंडरलोड करने के लिए जगह-जगह मोबाइल ट्रांसफार्मर खड़ा कर रहा है। ट्रांसफार्मरों को खड़ा करने से पहले मार्गों पर गुजरने वाले वाहनों एवं पैदल राहगीरों की सुरक्षा का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
विद्युत वितरण नगरीय खंड के अधिकारी शहर के ओवरलोड ट्रांसफार्मरों को अस्थाई तौर पर मोबाइल ट्रांसफार्मरों से जोड़ कर संबंधित क्षेत्रों की बिजली शुचारू कराने में लगे हुए है। मुख्य मार्गों और फुटपाथों पर खड़े किए जा रहे मोबाइल ट्रांसफार्मर बारिश के दिनों में करंट एवं वाहन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे है। जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर को खड़ा किया जा रहा है। वहां लोगों को गुजरने के लिए समुचित स्थान मिल पा रहा है या नहीं।
रेलवे पुल पर कभी भी हादसे का सबब बन सकता है मोबाइल ट्रांसफार्मर एटा। शहर के रेलवे पुल पर लगाया गया मोबाइल ट्रांसफार्मर एक तरफ पुल की एक साइड फुटपाथ अवरुद्ध कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस ट्रांसफार्मर से रात के अंधेरे में वाहन दुर्घटना होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। इसका मुख्य कारण है कि रेलवे पुल पर रात होते ही अंधेरा पसरा हुआ है। बारिश के दौरान पुल से गुजरने वाले पैदल राहगीरों को ट्रांसफार्मर से करंट लग सकता है। प्रेमनगर स्थित वर्णी जैन इंटर कॉलेज के बाहर मुख्य भगीपुर एक नई बस्ती जाने वाले मुख्य मार्ग पर पिछले पांच वर्षों से मोबाइल ट्रांसफार्मर खड़ा है। बारिश के दिनों में ट्रांसफार्मर के कारण लोगों को करंट लगने का डर बना हुआ है। आगरा रोड स्थित महिला थाना के बाहर, पीपल अड्डा आदि कई मार्गों पर फुटपाथ घेर कर महीनों से खड़े मोबाइल ट्रांसफार्मर बारिश में हादसों को न्यौता दे रहे है।
ओवरलोड स्थाई ट्रांसफार्मरों के साथ दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने के लिए वहां के लोग जगह नहीं देते है। ऐसे में निगम को बिजली सुचारू रखने के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मरों को मजबूरन खड़ा करना पड़ता है। जिन स्थानों पर मोबाइल ट्रांसफार्मर काफी दिनों से खड़े है वहां के लोगों ने अनुरोध करने के बाद भी स्थाई ट्रांसफार्मर लगाने के जगह नही दी है।
जीसीएल भटनागर, एक्सईएन, विद्युत वितरण नगरीय खंड एटा