टंकी में लगाने को आईं 43 सोलर लाइट प्लेट चोरी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा,जैथरा, । पानी की टंकी पर लगाने के लिए आई सोलर लाइट प्लेट को चोर ले गए। सुबह जानकारी होने के बाद चौकीदार ने चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना जैथरा के गांव धरौली में हर घर जल के तहत पानी की टंकी बन रही है। टंकी को लेकर सोलर लाइट की प्लेट भी लगनी है। बताया जा रहा है कि गांव में निर्माणाधीन टंकी के पास 56 सोलर प्लेट पड़ी हुई थी। उसमें से 43 प्लेट को चोर ले गए। जानकारी होने के बाद मामले की जानकारी जैथरा पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। चौकीदार ने चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मैक्स पिकअप से आए थे चोर, मोबाइल भी ले गए
एटा। बताया जा रहा है कि जैथरा के गांव धरौली में चोर मैक्स पिकअप से आए थे। चोर सौर ऊर्जा प्लेट के अलावा चौकीदार का मोबाइल भी ले गए है। चर्चा यह भी रही है कि बंधक भी बनाया है। हालांकि मामले की रिपोर्ट चोरी में दर्ज हुई है।
अपहरण का आरोपी पकड़ा
एटा। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निधौलीकलां पुलिस ने अपहरण के आरोपी इमरान निवासी झिनवार निधौलीकलां को पकड़ा। आरोपी पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज थी।