*रंगशाला पर चढ़ने से मना करने पर दूल्हा-भाई पीटा, रिपोर्ट योगेश

एटा, । शराब के नशे में रंगशाला पर चढ़ने की मना करने पर दूल्हा और उसके भाई, भतीजे की बेल्ट से पिटाई कर दी। भरी बारात में दूल्हे की पिटाई होने से हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे मामला शांत कराया गया।
चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिला हाथरस थाना सिकंदराराऊ के गांव उम्मेदपुर निवासी जितेंद्र सिंह ने थाना मारहरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 27 जून को भाई प्रदीप की बारात लेकर थाना मारहरा के गांव सराय बूलेखां गए थे। बारात में रंगशाला आई थी। आरोप है कि रामू, अवधेश, भोला, टीटू निवासी सराय बूले खां आए और रंगशाला पर चढ़ने लगे। बारात में आए लोगों ने रंगशाला पर चढ़ने का विरोध किया, लेकिन यह लोग नहीं माने। दूल्हा और उसके भाई ने भी मना किया। इस पर आरोपी आग बबूला हो गए। उन्होंने हमला कर दिया। दूल्हा और उसके परिजनों को भी बेल्टों से पीट डाला। बारात में दूल्हे की पिटाई होते देख अन्य लोग भी आ गए। जैसे-तैसे मामला शांत कराया गया। बाद में शादी की अन्य रस्में पूरी कराई गई। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।