*नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा,जैथरा। नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर आरोपी ने दुष्कर्म किया। वीडियो बना ली। गुजरात में ले जाकर कई दिनों तक नजरबंद करे रखा। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना जैथरा के एक गांव निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दो साल पहले 17 अक्तूबर को आरोपी इरफान बधा चौराहा पर आया और उसे अपने साथ ले गया। नशीली कोल्डडिंक पिलाकर अचेत कर दिया। दुष्कर्म की किया और अश्लील वीडियो बना लिया। आरोप है कि धमकाकर गुजरात ले गया। कई दिनों तक नजरबंद करके रखा। पुलिस कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट कआदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है।
*