*नौ डॉक्टरों के तबादले, सेवाओं पर संकट, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । तीन चिकित्साधिकारियों सहित छह मेडिकल आफिसरों का स्थानांतरण शासन से कर दिया गया है। स्थानांतरण होने के बाद जनपद में संचालित स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ाने के आसार बढ़ गए हैं। अभी तक जनपद में नए चिकित्सक आने के शासन से कोई संकेत नहीं मिले हैं।
गुरुवार को शासन से आई स्थानांतरण सूची में एसीएमओ डॉ. ओपी आर्या का रामपुर, मंडल कार्यालय में सम्बद्ध डॉ. अमित विक्रम का गाजियाबाद और सीएमएस डॉ. अशोक कुमार का कासगंज स्थानांतरण हुआ है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खडौआ से डॉ. नीतू सिंह, मलावन से डॉ. रोहित कुमार, जैथरा से डॉ. जितेंद्र कुमार, सकरौली से डॉ. अंकित गुप्ता, सेनाकलां से डॉ. लवलेश कुमार, अलीपुर से सुमित कुमार का स्थानांतरण शासन से किया गया है। इसके अलावा किसी भी चिकित्सक के जनपद में आने की सूचना अभी तक स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिली है।
30 चिकित्सकों से ही चल रही जिले में स्वास्थ्य सेवाएं जनपद की आठ ब्लॉक में 35 सीएचसी, पीएचसी और उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहे हैं। जिन पर 42 चिकित्सकों के सहाए स्वास्थ्य सेवाएं संचालित करने के प्रयास सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी की ओर से किए जा रहे थे। इनमें सीएमओ सहित एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ भी शामिल हैं। चिकित्साधिकारियों को निकालने के बाद स्वास्थ्य विभाग के पास लगभग 30 चिकित्सक ही रह जाते। जिनके सहारे जनपद के 21 लाख लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने की पहल की जा रही थी। स्थानांतरण होने के बाद चिकित्सकों की संख्या घटकर 21 रह गई है।
शासन से दो एसीएमओ, एक सीएमएस का स्थानांतरण होने की सूचना अभी तक मिल गई है। शाम तक और भी सूची जारी होने की संभावना है। शाम तक ही जनपद से स्थानांतरण होने वाले चिकित्साधिकारी, चिकित्सकों की पूरी जानकारी हो सकेगी।
डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी, सीएमओ, एटा।