जनपद कासगंज
थाना सहावर पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही से लूट की घटना को अंजाम दे चुके एक शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार।

आज रात्रि में थाना सहावर पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 19.06.2023 को आपके थाना क्षेत्र में जो लूट की घटना हुई थी उसका अभियुक्त ग्राम सेवनपुर होते हुए मोटरसाइकिल से गंजडुण्डवारा रोड पर अनिल भट्टा की तरफ से निकलकर गंजडुण्डवारा की तरफ किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है, उसके पास नाजायज हथियार भी हो सकते है जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर थाना सहावर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा अनिल भट्टा से सेवनपुर जाने वाले रास्ते पर चैकिंग शुरु कर दी । कुछ समय बाद मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे टार्च की रोशनी के इशारे से रोकने का प्रयास किया तो उसने अपनी मो0सा0 को सड़क के किनारे कच्चे में उतारकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी । पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी तो बदमाश के बाये पैर में गोली लगने से वहीं गिर गया । पुलिस पार्टी द्वारा सिखलाये हुए तरीके से घायल बदमाशों के पास जाकर देखा तो उनकी पहचान अंकित सोनी पुत्र रामगोपाल सोनी नि0 ट्रांस यमुना कालौनी प्रकाशनगर थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा के रुप में हुई ।