सुभासपा का मतदाता जागरूकता अभियान जन चौपाल लगाकर महिला शक्ति को किया जागरूक।

वाराणसी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा शिवपुर विधानसभा के ग्राम सभा सरैया नं. 2 में जन चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया अपने संबोधन में जागेश्वर राजभर ने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी है पार्टी जिस किसी दल से गठबंधन करेगी उसकी सरकार बन्नी तय है आपने देखा चाहे बीजेपी हो चाहे समाजवादी पार्टी जिसके साथ रहे उसकी ताकत बढ़ी और आने वाले समय में पार्टी किंग मेकर की भूमिका में होगी सुभासपा अपने मुद्दे पर संकल्पित है चाहे जातिवार जनगणना कराने देश में एक समान अनिवार्य और फ्री शिक्षा लागू कराने सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कराना प्रदेश में शराबबंदी महिलाओं को हर स्तर पर 50 परसेंट का भागीदारी एवं गरीबों का इलाज फ्री में कराने के अपने मुद्दे पर संकल्पित हैं और इन मुद्दों को लेकर पार्टी सड़क से लेकर सदन तक सदैव संघर्षरत है। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य रुप से महानगर प्रभारी वाराणसी जागेश्वर राजभर मंडल उपाध्यक्ष दशरथ राजभर मंडल महासचिव 56 राजभर गुलाब राजभर अच्छेवर राजभर बाबूलाल राजभर कार्यकर्ता मौजूद रहें।