सांख्यिकी प्रयोगशाला में डॉ मनोज कुमार चौधरी ने विस्तृत कार्यशाला की

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सांख्यिकी विभाग में इंट्रोडक्शन टू सेंपलिंग टेक्निक्स पर सांख्यिकी प्रयोगशाला में डॉ मनोज कुमार चौधरी ने विस्तृत कार्यशाला की।

जिसकी शुरुआत डॉ आशुतोष ने डॉ मनोज कुमार चौधरी को पुष्प पुंज व अंगवस्त्रम देकर किया। प्रोफेसर अनिल कुमार ने मुख्य अतिथि का परिचय सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं से कराया।
डॉ मनोज कुमार चौधरी ने सेंपलिंग क्या है? सैंपलिंग की आवश्यकता सेंपलिंग साइज क्या है? सैंपलिंग के प्रकार इत्यादि बातों को बताया।
डॉ चौधरी ने समय व संसाधन व एक्यूरेसी को आधार मानते हुए सेंपलिंग टेक्निक को समझाया साथ ही सेंपलिंग वह कंप्लीट इनुंमरेशन में अंतर स्पष्ट किया ।
डॉ चौधरी ने किन परिस्थितियों में किस सेंपलिंग टेक्निक का उपयोग उचित होगा? इन बातों को भी छात्र-छात्राओं को समझाया। डॉ चौधरी ने कुछ वास्तविक संख्यात्मक उदाहरण देकर छात्रों को विभिन्न सेंपलिंग स्कीम को स्पष्ट किया।
डॉ चौधरी ने सैंपल मीन पापुलेशन टोटल सैंपल मीन स्क्वायर जैसे एस्टिमेटर्स को उदाहरण स्वरूप लेकर सैंपलिंग की संकल्पनाओं को छात्रों के समक्ष समझाया।
डॉ मनोज कुमार चौधरी ने सिंपल रेंडम सेंपलिंग स्ट्रेटिफाइड सेंपलिंग सिस्टमैटिक सेंपलिंग व क्लस्टर सेंपलिंग को यू जी व पी जी के छात्रों को बताया साथ ही साथ छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए तमाम प्रश्नों का उत्तर दिया।
कार्यशाला के अंत में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार ने डॉ मनोज कुमार चौधरी को धन्यवाद व सांख्यिकी विभाग का स्मृति चिह्न दिया
कार्यक्रम का संचालन अनीशा सिंह व अनिकेत राज ने किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks