देवघर जिला स्थित देवीपुर प्रखंड के घोंघाडीह ग्राम में अवैध खनन का मामला ।

देवघर झारखंड न्यूज़:–
देवघर।ग्राम घोंघाडीह देवीपुर प्रखंड जिला देवघर में अवैध खनन किया जा रहा है लीज एरिया से बाहर खनन किया जा रहा है I और जमीन घर पर छोटी छोटी समान रहने और खाना बना कर खाने के लिए लिया गया था उस पर जबरन मट्टी का पहाड़ बना दिया गया है इससे पहले सरकारी जमीन पर भी अवैध खनन किया गया था और उस पर ग्रामीणों से विरोध किया तो अब सरकारी जमीन पर मिट्टी का पहाड़ बना दिया गया है I यह माईंस गाँव के बीच में है भारी ब्लास्टींग से घर का दीवार मैं दरार और क्षत गिरने लगा है I ब्लास्टींग के समय गाँव के लोगों को खनन माफ़ीय के दलालों द्वारा घरों मैं जा कर डरा धमका कर अंदर कर देता है I ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है I इसकी सूचना कई बार खनन पदाधिकारी को दिया गया I देवघर उपायुक्त को ट्वीट किया गया मंत्रियों को ट्वीट किया गया कोई कार्रवाई नहीं की गई ।खनन माफिया को पदाधिकारी का संरक्षण मिल रहा है यहां तक कि गोचर जमीन में नाला बना दिया है माईंस का सारा पानी गोचर जमीन में दल दल हो रहा है जिससे मवेशियों को आने जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है और मवेशियों को चारा भी नहीं हो पाता है I 80 फीट की गहराई होने के कारण सभी कुआं सुख गया है बोरिंग में पानी का लैयर कम हो गया है I एक तालाब का मेेंढ पर पूर्वजों का एक देवता स्थापित था जो देवान बाबा के नाम से जाना जाता था उसे रातों रात उखाड़ कर फेंक दिया गया है अब ग्रामीण बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है I खनन माफ़िया का कहना है माईंस का अंदर आओगे तो मारे जाओगे और ग्रामीण अब बर्दाश्त करने से बाहर है I