
रेलवे अधिकारियों ने लिया सहावर गेट रेलवे क्रासिंग पर जनता की परेशानी का जायजा।
कासगंज,आखिर देर ही सही लेकिन रेलवे अधिकारियों ने स्वयं खड़े होकर , सहावर गेट रेलवे क्रासिंग पर यह देखा कि आखिर कैसे यहां १_१घंटे तक चिलचिलाती धूप में बिना किसी छांव गेट खुलने का इन्तजार किया करते हैं। इनमें बीमार भी होते हैं ,, किसान मजदूर , स्कूल जाने वाले बच्चे , महिलाएं , बुजुर्ग तथा आवश्यक कार्य से जुड़े जरुरत मंद भी होते हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार ये लोग इस गेट पर ऊपर गामी अथवा अन्डरपास को बनाए जाने की जरूरत और संम्भावनाओं का पता लगाने आए थे । बताया जाता है कि गेट नं २५०सी अहरौली रेलवे क्रासिंग और सहावर गेट पर तीन रेलवे क्रासिंग लगभग दो लाख लोगों के आवागमन को और लगभग १लाख वाहनों की आवाजाही को प्रभावित करते हैं , जिससे जनता में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है , इस बात से जिला प्रशासन द्वारा भी रेल विभाग को अवगत कराया जाना भी बताया जाता है ,यह भी बताया जाता है कि अहरौली क्रासिंग एवं सहावर गेट के लिए अन्डरपास मंजूर हो चुके लेकिन न जाने क्यूं क ई सालों से भी जनता की भारी परेशानियां की सुध नहीं ले पा रहे हैं ,अब शायद उम्मीद की किरण लोगों को नज़र आ रही है देर से ही सही लेकिन रेलवे विभाग जनता की परेशानी को समझते हुए सहावर गेट रेलवे क्रासिंग और अहरौली रेलवे क्रासिंग के लिए समाधान का शीघ्र निराकरण करने की कोशिश कर रहा है।