
मुरादाबाद। शुक्रवार को लखनऊ केजीएमयू से मिली रिपोर्ट में 35 लोगों में कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसमें आदर्श नगर, असालतपुरा, बगला गांव, दादूपुर ताजपुर, दीवान शुगर मिल, भोजपुर, सिविल लाइन, गोविंद नगर, हिमगिरी, लाजपतनगर, लोकोशेड, मकबरा, रोडवेज कार्यशाला के लोग संक्रमित निकले हैं। सीएमओ डॉ एमसी गर्ग ने बताया कि 35 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। वहीं कांठ रोड के निजी अस्पताल में 65 वर्षीय बुजुर्ग की 20 जुलाई को मौत हो गई थी। वहीं दिल्ली रोड के अस्पताल में मूंढापांडे के गांव लालपुर ठीकरी के रहने वाले 68 वर्षीय की 20 तारीख को मौत हो गई थी। उनकी अब पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। बगला गांव 40 वर्षीय महिला को गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केस मुरादाबाद ट्रांसफर कर दिया गया है।