
*जलमग्न हुआ मोहल्ला लुहारी दरबाजा।*
*ईद-उल-अजाह त्यौहार पर निकलना हुआ दूभर।*
एटा-अलीगंज के मोहल्ला लुहारी दरबाजा मुस्लिम आबादी बाला मोहल्ला है।यहाँ के वासिंदे कुरेशी और मेवा फररोश जाति के हैं।वारिश के कारण पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया।सड़क नाले पूरी तरह से भरे पड़े हैं।घर से निकलने में बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है।सबसे महत्त्वपूर्ण बात तो यह है, कि कल बकरीद का त्यौहार है।ऐसे में मोहल्ला वासी किस तरह नमाज अदा करने जायेगे यह बहुत ही गम्भीर समस्या है।मोहल्ला वासियों के कहना है, कि कई बार स्थानीय प्रशासन और पालिकाध्यक्ष को अवगत कराया जा चुका है, फिर भी पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं हुआ है।