
शहीद पत्रकार की पुण्यतिथि पर श्रृद्धांजलि अर्पित कर गोष्ठी में पुस्तकालय निर्माण किया प्रस्ताव
आगरा संवाददाता।
थाना दरियाबगंज में वर्ष 2004 में शराब माफियाओं द्वारा योजनाबद्ध तरीके से टैक्टर से कुचल कर सक्रिय पत्रकार वीरेश कुमार गुप्ता की हत्या 20वर्ष पूर्व कर दी गई थी ।
आज १९वीं पुण्यतिथि पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद कासगंज के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की । आपको बता दें कि इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकरदेव तिवारी एवं प्रदेश संगठन मंत्री नरेश सक्सेना ने शहीद पत्रकार वीरेश कुमार गुप्ता के समाधि स्थल पर पुस्तकालय निर्माण एवं पर्यटक स्थल बनाने का सुझाव दिया संगठन के कार्यकर्ताओं से इस बाबत ग्राम समिति को चिट्ठी लिखकर कार्य योजना में शामिल कराने की सलाह दी ।सभी ने बारी-बारी से समाधि स्थल पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
तत्पश्चात प्रदेश के पदाधिकारियों ने वीरेश के घर पहुँच कर वीरेश की पत्नी और पारिवारिक सदस्यों से भेंट की व पारवारिक परिस्थितियों से अवगत हुए।
गोष्ठी का आयोजन कैंप कार्यालय पटियाली पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष राम नरेश चौहान की देखरेख एवं संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया इस गोष्ठी का सफल संचालन संगठन के मंडल अध्यक्ष राम नरेश चौहान द्वारा किया गया जिसमें पत्रकारों के उत्पीड़न एवं उनकी रोकथाम पर व्यापक स्तर से चर्चा की गई। साथ ही साथ अखबार या चैनल को दी गई खबर को अच्छी तरह से लिखने की सलाह दी ताकि कोई कानूनी पेच न फंस सके, इस कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय पदाधिकारियों को जनपद के पदाधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिलाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ बॉबी ठाकुर द्वारा कार्यक्रम का समापन समापन किया गया इस दौरान राम नरेश चौहान, संजीव कुमार उर्फ बॉबी ठाकुर, अनूप चौहान, शरद लंकेश, अजमेरी वारसी, जयचंद, रंजीत राय, रतन प्रकाश, गौरव चेतन गौतम, सौरभ गुप्ता, आशुतोष पचौरी, अनुज गुप्ता, नबी अहमद, उवैद अली, खुर्शीद अहमद, गौरव शाक्य, रतन प्रकाश, विशाल श्रोत्रिय सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं पत्रकार मौजूद रहे।