हरहुआ एवं सेवापूरी के ग्राम संगठन बुक्कीपर एवं समूह सखी का साथ एवं चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व एएफसी इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में माधव सेवा प्रकल्प चंदापुर वाराणसी परिसर में वाराणसी के विकासखंड आराजीलाइन काशी विद्यापीठ हरहुआ एवं सेवापुरी के ग्राम संगठन बुककीपर एवं समूह सखी का सात एवं चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह व एएफसी इंडिया लिमिटेड के जिला समन्वयक लक्ष्मी विश्वकर्मा जी द्वारा किया गया। जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्राम संगठन स्तर पर पुस्तकों का रखरखाव एवं लेनदेन का ब्यौरा रखना है जिससे ग्राम संगठनों में पारदर्शिता हो कितना ऋण वापस आ रहा है कितना ऋण बकाया है ग्राम संगठन द्वारा कितना आए कमाया जा रहा है सभी सदस्यों के बीच आपसी विश्वास बना रहे एवं महिलाओं को आजीविका से जोड़ना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा सके। सात दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान इन्हें कार्यवाही पुस्तिका रोकड़ बही ऋण पुस्तिका सामान्य खाता बही मासिक प्रतिवेदन डीसीबी आदि विषयों पर प्रोफेशनल स्टाफ एवं रिसोर्स पर्सन के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।