ओवरटेक करते समय रोडवेज बस की ट्रक से भीषण भिडंत दर्जन भर यात्री घायल

एटा ~ एटा 26 जून आज नोएडा डिपो की रोडवेज बस ट्रक को ओवरटेक करते समय पीछे से ट्रक जा भिड़ी थानाध्यक्ष पिलुआ दिनेश कुमार ने बताया कि आज दोपहर नोएडा डिपो की रोडवेज बस जिसमें 50 यात्री सवार थे जो नोयडा की ओर से आ आ रही थी कि एक ट्रक से भिड़ंत हो गयी जिसमें 9 पुरुष व 3 महिला यात्री घायल हो गए घायलों में एटा मैनपुरी रोहतक बिहार कोतवाली देहात एटा के लगभग 50 यात्री सवार थे। एक्सीडेंट का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
बस में यात्रा कर रहे मैनपुरी के यात्री सुजीत कुमार ने बताया कि बस का चालक बस को तेजी से भगा रहा था और उसने ओवरटेक करते समय आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें बस में यात्रा कर रहे काफी यात्री घायल हुए हैं तथा चालक बस छोड़कर फरार हो गया समाचार लिखे जाने तक चालक परिचालक का पता नहीं चल पाया था।