नशा विरोधी दिवस के अवसर पर डेयर संस्था द्वारा काशी रेलवे स्टेशन के बाहर रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक।

आज दिनांक 26 जून 2023 को नशा विरोधी दिवस के अवसर पर डेयर संस्था द्वारा संस्था में आवासीय बच्चों व अनौपचारिक शिक्षा केंद्र रेलवे स्टेशन के आसपास मलिन बस्ती में रहने वाले के बच्चों के साथ काशी रेलवे स्टेशन के बाहर रैली निकालकर लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक किया गया। रैली में बच्चों द्वारा नशा विरोध दिवस का नारा लगाते हुए लोगों को जागुरूक किया और बच्चों ने वादा किया की वे नशा नहीं करेंगे और अपने परिवार को भी जागुरुक करेंगे। रैली में डेयर संस्था से प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर फादर लिजो ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज नशा विरोधी दिवस है और इस नशा विरोधी दिवस में हमारी डेयर संस्था द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे से रोकने के लिए जागरूकता पैदा करते हैं ताकि नशा करने वालों का घर ना उजड़े क्योंकि ज्यादातर यही देखा गया है पान गुटखा सिगरेट मसाला शराब आदि का सेवन करने वाले लोग ज्यादा से ज्यादा गंभीर बीमारियों में पड़ जाते हैं और जिसका कोई इलाज नहीं होता है आखिर में उनको उस बीमारी से अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है तो ऐसे में बस मैं यही कहूंगा लोगों से कि अपने आप को स्वस्थ रखें और कोई भी व्यक्ति अगर नशा करता है तो उसे रोकने की पूरी कोशिश करें ताकि उसका घर परिवार बचा रहे इस नशे से हमारी संस्था जिसका नाम डेयर है उसका काम ही यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरूकता फैलाना है।
आगे फादर लीजो ने बताया कि नशीले पदार्थों का सेवन आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी कर रहे हैं और हमारी संस्था ऐसे बच्चों पर ज्यादा ध्यान देती है क्योंकि छोटेपन से ही अगर नशे के आदी हो जाएंगे तो आगे चलकर इन बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा और साथ ही साथ इनका स्वास्थ्य भी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर रोबिन डेयर शेल्टर होम के इंचार्ज सिस्टर मंजू डेयर के स्टाफ लोग प्रदीप रिजो शिवानी गीता संध्या सपना किरण माया ब्रिगुनाथ तथा काशी रेलवे स्टेशन आर.पी.एफ के चेतन शर्मा और मंगला प्रसाद उपस्तित रहे ।