
आज दिनांक 25.06.23.को फायर आफिसर रिटायर्ड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की मीटिंग रायल होटल जनपद हापुड उत्तर प्रदेश मे आयोजित हुई जिसमे रिटायर्ड सी एफ ओ शिवदयाल शर्मा द्वारा 60 +आयु वर्ग मे खेल जगत मे नाम रोशन कर ने पर तथा जनहित मे अगिन शमन सुरक्षा के प्रति जनता को जागरूक करने पर मुख्य अतिथि रिटायर्ड श्री जितेंद्र सिंह भदौरिया निदेशक उत्तर प्रदेश फायर सविॅस द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया, मौके पर उपस्थित रिटायर्ड निदेशक श्री सी के चकवती उत्तराखंड, डी डी टी श्री योगेश बाबू द्विवेदी, हरवीर सिंह मलिक, मधुसूदन शर्मा,C F O Ret श्री राकेश राय, श्यौराज सिंह यादव, मुनेन्द् त्यागी, आर पी सिंह त्यागी, के के अग्रवाल, अशोक कुमार के सहित उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के उपस्थित रिटायर्ड सभी अधिकारियो ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना की तथा उज्जवल भविष्य की कामना की,