तेलीबाग सप्ताहिक सब्जी मंडी बाजार में अवैध वसूली

थाना पीजीआई अंतर्गत तेलीबाग सप्ताहिक सब्जी मंडी बाजार में अवैध वसूली

लखनऊ – योगी सरकार ने गुंडे बदमाशों भू-माफियाओं पर लगा रखी है लेकिन कुछ छूट भाईयों बदमाशों और पुलिस की मिली भगत से योगी सरकार को बदनामी का दाग झेलना पढ रहा है

ऐसा ही एक प्रकरण थाना पीजीआई के अंतर्गत तेलीबाग चौराहे के पास हर सप्ताह सप्ताहिक सब्जी मंडी में देखने को मिला

तेलीबाग चौराहे के पास सप्ताहिक सब्जी लगाने वाले दुकानदारों से यहां बाजार लगवाई लेते हैं । 20 से 30 रु प्रति दुकानदार से की जाती है वसूली

नियाज़ अहमद उर्फ (कल्लू टमाटर) वाला कराता है वसूली।

टीम में 14 साल के लड़कों से लेकर 25 साल के लड़कों से कराई जाती है तेलीबाग चौराहे के पास सप्ताहिक सब्जी मंडी बाजार से वसूली

जब कभी इनसे पूछा जाता है कि किसके कहने पर करते हो वसूली तो बताते हैं नियाज अहमद उर्फ (कल्लू टमाटर) वाले के कहने पर होती है वसूली

सूत्रों के अनुसार वसूली करने वाले लड़कों ने बताया कि वसूली का हिस्सा चौकी भी जाता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि क्या रक्षक ही भक्षक बने तमाशा देख रहे

नगर निगम के नाम पर और अपने आपको नगर निगम का कर्मचारी बता कर बिना रसीद के दुकानदारों से सफाई एवं पानी के नाम पर 10 -10 रु वासूले जाते है।

गरीब किसान जो दिन रात मेहनत करके किसी तरह अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं उन गरीब किसानी और मजदूर को भी छूट भैया गुंडों बदमाश नही बक्शा रहा है । और अवैध वसूली का धन्धा जोरों पर चला रहे हैं।

कैसे नियाज़ अहमद उर्फ कल्लू टमाटर वाला किसकी सह पर इतने समय वसूली का धन्धा कर रहा है ।

चंद दबंग लोग किसानों को लूट रहे है और थाना पीजीआई के साऊथ सिटी चौकी तमाशा बने अपनी और इन दबंग लोगों की जेब भरने में लगी है। योगी सरकार और लखनऊ की कमिशनेरट के अथाक प्रयाशो पर थाना पीजीआई साऊथ सिटी चौकी प्रभारी पानी फेरते नजर आ रहे हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks