के.ए.महाविद्यालय में संपन्न हुई अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार

के.ए.महाविद्यालय में संपन्न हुई अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार ।
कासगंज,अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस और योग सप्ताह के अन्तर्गत शारीरिक , मानसिक दक्षता को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के खेल कूद विभाग द्वारा प्रो पंजा लीग और पीपल्स आर्म् रेसलिंग के तत्वावधान में ”आन्तरिक शक्ति को उजागर करने ,आर्म रेसलिंग योग और ओलंपिक भावना के तालमेल की खोज ” विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें देश विदेश के ५५० से ज्यादा रिसर्च स्कॉलर , खिलाड़ी तथा प्रोफेसरों ने भाग लिया।
आयोजन समिति के सचिव डॉ प्रवीण कुमार सिंह जादौन ने बताया कि वेबीनार के प्रारंभ में वोलीवुड अभिनेत्री पीपल्स आर्म् रेसलिंग फैडरेशन की अध्यक्षा एवं प्रो पंजा लीग की आनर प्रीति झिंगयानी ने वेबीनार में भाग लेने वालों का स्वागत किया तथा महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना की।
संस्था के सचिव लक्ष्मण भंडारी ने आर्म रेसलिंग के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उ.प्र.आर्म रेसलिंग संघ ने इस वर्ष जी एल ए विश्व विद्यालय , मथुरा में आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था वह अभी तक की सबसे बड़ी प्रातियोगिता थी , उन्होंने बताया कि अब आर्म रेसलिंग को लेकर नौकरियों में भी रास्ता खुला है।
वक्ता के रूप में तमिलनाडु शारीरिक शिक्षा और खेल विश्वविद्यालय , चेन्नई के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रजनी कुमार ने विषय की गम्भीरता पर प्रकाश डाला, एक अन्य वक्ता प.रवि शंकर विश्वविद्यालय रायपुर के डीन स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रोफेसर राजीव चौधरी ने शक्ति और सहन शक्ति विकास के लिए योग विषय पर जानकारी दी। शारीरिक विज्ञान व खेल विभाग जिवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के डा.अजय धनखड़ ने आर्म रेसलिंग के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति ,बी एच यू , वाराणसी के डा.राहुल राज ने भी अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। फिल्म अभिनेता व निर्देशक प्रो पंजा लीग के निदेशक प्रवीण डबास ने २८जुलाई से १५ अगस्त के बीच, दिल्ली में एक आयोजित की जायेगी प्रतियोगिता इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में में संपन्न होने वाली प्रतियोगिता में स्थापित खिलाड़ी अपने सपनों को पंख दे सकैगे।
अन्त में अन्तर्राष्ट्रीय वेबीनार के आयोजन समिति के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अशोक रस्तोगी ने प्रीति झिंगयानी , प्रवीण डबास आदि प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
डॉ विनय शौनक कासगंज।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks