कांशीराम शहरी आवास कॉलोनी, मानपुर में मद्य निषेध संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

एटा जिला मद्य निषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी भूपेश कुमार ने बताया कि दिनांक 23.06.2023 को स्थान कांशीराम शहरी आवास कॉलोनी, मानपुर एटा, में 12 से 26 जून 2023 अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत मद्य निषेध विभाग एटा द्वारा एक मद्य निषेध संगोष्ठी का आयोजन कराया गया एवं जिंदगी को हाँ!! और नशे को ना!! की नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर जिला मद्य निषेध अधिकारी भूपेश कुमार द्वारा उपस्थित लोगों को नशे के दुषपरिणामों के बारे में बताया गया कि नशा दीमक की तरह होता है जिस तरह दीमक लकड़ी को खोखला बना देती है उसी प्रकार से नशा भी हमारे शरीर को अंदर से खोखला बना देता है। उक्त अवसर पर श्री राना कुमार एवं श्री सरदार जी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के बीच-बीच में विभागीय साहित्य का भी वितरण किया गया ।