जनपद अयोध्या के पत्रकारों का जल्द बनेगा आयुष्मान कार्ड
नीरज जैन
पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा __
मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना( आयुष्मान कार्ड )

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप जल्द ही श्रीराम हॉस्पिटल अयोध्या में लगया जाएगा अयोध्या मण्डल के तेजतर्रार
उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह जी के अथक प्रयास से अयोध्या में आयुष्मान कार्ड बनाने का कैंप शीघ्र लगाया जाएगा ।
जिसकी सूचना शीघ्र सभी अयोध्या जनपद के मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को दे दी जाएगी।
उक्त जानकारी उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने प्रेस क्लब अयोध्या के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को दी
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
💐🙏
महेंद्र त्रिपाठी संस्थापक/ अध्यक्ष प्रेस क्लब अयोध्या
Mob 8004529210, 8299347662