
आगरा, श्री केशव चौधरी आई पी एस अपर पुलिस आयुक्त महोदय जनपद आगरा की अध्यक्षता मे पुलिस लाइन आगरा सभागार मे पी पी एस रिटायर्ड एसोसिएशन आगरा की मीटिंग आयोजित हुई जिसमे रिटायर्ड सी एफ ओ शिवदयाल शर्मा ने उपस्थित अधिकारियो व कर्मचारियो को अगिन शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अगिन शमन सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई तथा एल पी जी गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग वुझानै की व वुझाते समय सावधानी वरतने की जानकारी दी गई, तथा सभागार मे उपस्थित सभी को फायर स्टेशन के आपात कालीन टेलीफोन नम्बरो की जानकारी दी गई, मौके पर उपस्थित श्री आशफाक अहमद रिटायर्ड पुलिस अधीक्षक एसोसिएशन महासचिव, रिटायर्ड सी ओ योगेश गौतम, रिटायर्ड सी ओ रमेश यादव सहित अन्य काफी संख्या मे उपस्थित रिटायर्ड पुलिस अधिकारीगण व कर्मचारियो ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एव सराहना की,