
एटा ! विगत 01.12.2022 को थाना सकीट क्षेत्रांतर्गत ग्राम भगवंतपुर में राजस्व विभाग एवं पुलिस की टीम द्वारा वादी प्रथम पक्ष गिरधारी पुत्र गंगाराम निवासी भगवंतपुर जाति लोधी राजपूत की जमीन की पैमाइश कराई जा रही थी , जिस पर द्वितीय पक्ष प्रमोद पुत्र रामस्वरूप निवासी भगवंतपुर जाति लोधी राजपूत आदि ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। उसी दौरान द्वितीय पक्ष के प्रमोद तथा उसके परिवार की महिलाएं पुलिस पर अचानक से ईंट पत्थर फेंकने लगे। इस दौरान एक पीआरडी जवान घायल हो गए थे। प्रकरण के संबंध में थाना सकीट पर मु0अ0सं0 178/22 धारा 147, 148, 149, 323, 336, 427, 452, 307, 504, 506 भादंवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम प्रमोद कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी भगवंतपुर आदि 28 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह द्वारा घटना में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू प्रभारी निरीक्षक सकीट को निर्देशित किया गया। थाना सकीट पुलिस द्वारा पुलिस पर पथराव की घटना में थाना सकीट पर पंजीकृत मुअसं–178/22 धारा 147, 148, 149, 323, 336, 427, 452, 307, 504, 506 भादंवि व 7 सीएलए एक्ट में वांछित चल रहे एक अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र सर्वेश कुमार निवासी ग्राम भगवंतपुर को आज रविवार को मुखबिर की सूचना पर भगवंतपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुऐ जेल भेजा जा रहा है !