
एटा ! विगत 30 अप्रेल को वादी मुहम्मद ऐजाद अली पुत्र शौकत अली निवासी मौहल्ला काजी कस्बा सकीट द्वारा थाना सकीट पर इस आशय कि सूचना दी गई कि वादी के भाई मुहम्मद सिराज पुत्र शोकत अली निवासी ग्राम मौहल्ला काजी कस्बा व थाना सकीट को मौह्ल्ले की ही व्यक्तियो द्वारा ईट पत्थर व सरिया से मारकर हत्या कर दी है इस संबंध में थाना सकीट पर मु0अ0स0 87/2023 धारा 147/148/149/302 भादवि बनाम उम्मीद पुत्र मुफीद आदि सात नफर के पंजीकृत किया गया । उक्त सम्दर्भ में आज रविवार को थाना सकीट पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर उपरोक्त अभियोग में नामित अभियुक्त मुफीद पुत्र अब्दुल रशीद नि0 मौ0 काजी कस्बा व थाना सकीट को चपरई चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्ता के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुऐ जेल भेजा जा रहा है !