फर्जीवाड़ा कर शिव मंदिर हड़पने की एफआईआर दर्ज कराने व मंदिर बचाने हेतु हिंदू समाज पार्टी ने दिया धरना

कोतवाली नाका लखनऊ में फर्जीवाड़ा कर शिव मंदिर हड़पने की एफआईआर दर्ज कराने व मंदिर बचाने हेतु हिंदू समाज पार्टी ने दिया धरना

सहायक पुलिस आयुक्त केशरबाग लखनऊ के द्वारा कार्यवाही का दिया गया आश्वासन
हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरन कमलेश तिवारी के साथ सैकड़ों लोगों ने शिव मंदिर,निकट सुमन मार्केट, सुभाष मार्ग, कोतवाली नाका हिण्डोला, लखनऊ पर शांति पूर्ण धरना दिया किरन कमलेश तिवारी ने सहायक पुलिस आयुक्त केशरबाग लखनऊ को ज्ञापन देकर बताया कि कि दबंग भू-माफियाओं के द्वारा लगभग 90 वर्ष पुराने प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर स्थित निकट सुमन मार्केट, सुभाष मार्ग, कोतवाली नाका हिण्डोला, लखनऊ को छल-कपट, जालसाजी, धोखाधड़ी, कूटरचना व अपराधिक साजिश करके जरिए फर्जी अभिलेख शपथ-पत्र नगर निगम लखनऊ, जोन-1 में नामांतरण कराने एवं फर्जी अवैध विक्रय-विलेख कर हड़पने तथा हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियों एवं मंदिर स्वरूप को खंडित कर प्राचीन कुएं को पाटकर हिन्दू धर्म की भावनाओं को आहत करने पर कोतवाली नाका हिण्डोला, जनपद लखनऊ में दिनांक 25 मई, 2023 को व दिनांक 26 मई, 2023 को पुलिस कमिश्नर महोदय कमिश्नरेट लखनऊ को एफआईआर पंजीकृत कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें नाका हिण्डोला पुलिस दोषियों से प्रभावित होने के कारण प्राथिमिकी पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही नहीं कर रही है,जो खुलेआम माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कथन सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास, न गुण्डाराज, न भ्रष्टाचार का मखौल उड़ाना होने के साथ बहुत ही गम्भीर प्रकरण है।
हिन्दू समाज पार्टी द्वारा चलाये जा रहे अभियान हिन्दू संस्कृति स्थल बचाओ धरा को हिन्दू राष्ट्र बनाओ के तहत उपरोक्त शिव मंदिर को बचाने एवं दोषियों के विरुद्ध कोतवाली नाका हिण्डोला में प्राथिमिकी पंजीकृत कराने व मंदिर बचाने हेतु स्थान शिव मंदिर, निकट सुमन मार्केट, सुभाष मार्ग, कोतवाली नाका हिण्डोला पर सांकेतिक धरना दिया जिसपर सहायक पुलिस आयुक्त केशरबाग लखनऊ के द्वारा एक सप्ताह में कार्यवाही करने के आश्वासन पर धरना खत्म किया है, यदि एक सप्ताह में कार्यवाही न हुई तो हिंदू समाज पार्टी नगर निगम लखनऊ मुख्यालय के सामने स्थित हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय कल्याण सिंह की मूर्ति के सामने व्यापक स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की होगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks