
“एटा। नूर विजन फाउन्डेशन मारहरा गेट एटा द्वारा दिनाँक 18.06.2023 को असहाय एवं गरीब लोगों की मदद के लिये पूर्व में लगाये गये कैम्पों में प्राप्त समस्याओं एवं निःशुल्क मदद हेतु दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्वावस्था पेंशन, गरीब स्कूली बच्चों के लिये जाति, आय, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि का समाधान किया गया। जिसमें फाउन्डेशन द्वारा मोहल्ला भूतेश्वर कालौनी में घर-घर जाकर जाति, आय, मूल निवास प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। लोगों को जानकारी प्रदान करते हुये फाउन्डेशन के अध्यक्ष मो0 सोहिब ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य गरीब एवं असहाय लोगों की मदद करना है। फाउन्डेशन परिवार इसी तरह भविष्य में कैम्प लगाकर लोगों की मदद करता रहेगा। सचिव परवेज अली द्वारा बताया गया कि पूर्व में लगाये गये कैम्पों में प्राप्त समस्याओं का निस्तारण फाउन्डेशन द्वारा किया गया है। सभी को प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा जिनके प्रमाण पत्र नहीं बने हैं वह फाउन्डेशन कार्यालय पर सम्पर्क कर अपने प्रमाण पत्र आदि कागज बनवा लें। ट्रस्टी मो0 हारून एवं अबरार ने सभी लोगों को योजनाओं सम्बन्धी जानकारी की पम्पलेट बांटते हुये कहा कि किसी भी समस्या के लिये आप ट्रस्ट परिवार से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट असहाय एवं गरीबों के हित में कार्य कर रहा है। जोकि निरन्तर जारी रहेगा। इस दौरान शिविर पर मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष मो0 सोहिब, सचिव परवेज अली एवं ट्रस्टीगण हारून, अबरार अली एवं काफी संख्या में भीड उपस्थित रही।