अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवम योग का किया जायेगा आयोजन

गोला गोकर्णनाथ खीरी। प्रभात किरण सामाजिक संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को निःशुल्क योग एवम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामरतन वर्मा एवम प्रदेश सचिव पटेल मुकेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में दीप क्लीनिक सिकंदराबाद रोड गोला मे किया जाएगा। प्रभात किरण सामाजिक संस्थान ने योग दिवस को लेकर एक बैठक का आयोजन किया जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित कुमार, प्रदेश संगठन महामंत्री विष्णु कुमार ,प्रदेश उपसचिव राजीव कुमार, राष्ट्रीय प्रबंधक पंकज कुमार एवम राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे सभी लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव गांव में जाकर लोगों को योगा के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया ।उक्त जानकारी संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत कुमार प्रभात (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रस्थान फाउंडेशन , प्रबंध संपादक युगभारत डॉट इन, लाइफ एडवाइजर कोटक महिन्द्रा, प्रांतीय महासचिव धूम सेना पार्टी) ने दी ।