त्रिपाल ढकी कैन्टर से १७०५ ग्राम अवैध नशीला पदार्थ ( डायजापाम) बरामद। तीन गिरफतार

त्रिपाल ढकी कैन्टर से १७०५ ग्राम अवैध नशीला पदार्थ ( डायजापाम) बरामद। तीन गिरफतार।
कासगंज,पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर गोरहा नहर के पास चैकिंग के दौरान तस्करी के लिए ले जाया जा रहा १किलो ,सात सो पांच ग्राम अवैध नशीला पदार्थ डायजापाम त्रिपाल ढकी कैन्टर में तीन अलग अलग डब्बों में क्रमशः ५९० ग्राम ,५७०ग्राम , और ५४५ ग्राम, के साथ एक कैन्टर,आयशर मिनी ट्रक नंबर यू पी -८५बीटी २७४१ , तीन मोबाइल ,६०० रु नकद सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके नाम १. सुनील कुमार निवासी ग्राम नरव ई , थाना जलेसर एटा , २. संदीप पुत्र दलेल सिंह निवासी ग्राम नरव ई थाना जलेसर एटा ३.राहुल पुत्र सुन्दर लाल निवासी ग्राम, कारौली थाना नाइड , हरियाणा बताए जाते हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks