एटा बिग ब्रेकिंग
जलेसर लेखपाल को धमकी देने वाला आरोपी बंटू राजपूत पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

■ आपकों बता दें कि लेखपाल विजेंद्र सिंह यादव को धमकी देने वाले दबंग बंटू राजपूत सकरौली थाना क्षेत्र के बढनपुर गांव का था।
■ दबंग ने खेत में नापतोल ना करने की दी थी लेखपाल विजेंद्र सिंह यादव को चेतावनी
■ जिसकी आँडियों क्लिप हो रही थी इन्टरनेट मीडिया पर वायरल
■ सी न्यूज भारत चैनल ने चलाई थी प्रमुखता से खबर खबर चलने के बाद पुलिस हुई एक्टिव
■ खबर चलने के चंद घंटों बाद एटा के सकरौली थाना पुलिस ने दबंग आरोपी को धर दबोचा
■ सकरौली कोतवाली प्रभारी राजेश चौहान ने बताया आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया गया हैं?