स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग का सातवां दिन।

अविजित चौथी जीत अभिषेक और झुन झुन गुप्ता आठ अंकों के साथ अन्तिम चार में एल दूसरी तथा तीसरी जीत के साथ अश्वनी चक्रवाल और गौरव गुप्ता का भी अन्तिम चार में पंहुचना लगभग तंय।
वाराणसी 17 जून वाराणसी कैरम एसोसिएशन और पटेल स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में ईंगलिसियालाइन के चन्द्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीडा कक्ष में चल रही स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग के अन्तर्गत आज सातवें दिन खेले गये पुरुष वर्ग के युगल लीग मुकाबले में = अभिषेक विश्वकर्मा और जमुनाधर उर्फ झुन झुन गुप्ता की जोड़ी ने अपने ग्रूप के सभी चारों लीग मैच जीत कर अन्तिम चार में शानदार प्रवेश कर लिया तो वहीं अश्वनी चक्रवाल और गौरव गुप्ता की युवा जोड़ी ने भी अपने ग्रूप का दूसरा और तीसरा लीग मैच जीत कर 6 अंकों के नाक आउट में प्रवेश लगभग पक्का कर लिया ।
आज अभिषेक विश्वकर्मा और जमुनाधर उर्फ झुन झुन गुप्ता की जोड़ी ने विनोद यादव और कृष्ण दयाल यादव के युगल को 15=12,19=25 और 25=0 से पराजित किया जब कि आज के दूसरे और तीसरे लीग मैच में अश्वनी चक्रवाल और गौरव गुप्ता के युगल ने क्रमशः नूरैन खान और हर्षित केशरी के युगल को 24=7 22=11 से और प्रशान्त कुमार और सूरज प्रसाद के युगल को 25=5 और 25=14 से पराजित किया ।
मैचों का संचालन आयोजन सचिव अश्वनी चक्रवाल की देखरेखऔर प्रधान निर्णायक रमेश कुमार वर्मा और सहायक मुख्य निर्णायक रवि आर्य के नेतृत्व में निर्णायक सन्दीप यादव वैभव नारायण सिंह श्रीप्रसाद सोनी कृष्ण दयाल यादव कामना गुप्ता अंजली केशरी मन्तसा इकबाल ने किया
अश्वनी चक्रवाल सचिव
प्रतियोगिता आयोजन समिति