गरीब है साहब कहा जायेंगे कुछ तो विचार करें
चोपन में सब्जी लगाने हेतु स्थाई मण्डी निर्माण कराये जाने व तक रेलवे कि कार्यवाही रोके जाने को मांग
सोनभद्र

चोपन।नगर पंचायत चोपन क्षेत्र अर्न्तगत कई वर्षों से रेलवे रामलीला मैदान में अस्थाई गरीब लोगों के व्दारा सब्जी मण्डी लगाया जाता था। परन्तु आय-दिन रेलवे व्दारा अतिक्रमण के नाम पर सब्जी लगाने वाले गरीब तबकें के लोगों को अलाउन्स करके परेशान किया जाता रहा हैं। जिसका आज तक कोई भी उचित निदान नही निकल सका अगर जिला प्रशासन व्दारा पंचायत या नगर पंचायत क्षेत्र कि भूमि पर चिन्हित कर अगर स्थाई मण्डी निर्माण हेतु पहल किया जाये तों जनहित व समाजहित में अच्छा संदेश जायेगा।और सरकर के छवि धुमिल होने से बच जायेगी और गरीबों के इस रोजगार से जीवन यापन बाधित नही होगा। सब्जी मण्डी के ब्रिकेताओं को रेलवे विभाग से वार्ता कर रोके जाने का आग्रह किया जायें नही रोज कमाने खाने वाले आस-पास के बेचारे गरीब रोड़ पर आ जायेगें।
इस सम्बन्ध में महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने सब्जी मंडी में हस्ताक्षर अभियान चला कर पत्र जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व रेलवे के डीआरएम को भेज कर इन गरीबों सब्जी बिक्रेता लोगों का सहयोग करने का विनम्र आग्रह किया जिससे इनका घर परिवार चल सके।