*खेत पर ले जाकर बालक के साथ किया दुश्कर्म, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । खेत पर बालक को ले जाकर युवक ने कुकृत्य किया। जानकारी पर पिता ने शिकायत की तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पिता ने दो आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना जलेसर के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 13 जून को संजू निवासी दौलतपुर गिलौला और एक साथी किशोर आया। नाबालिग बेटे को बुलाकर ले गए थे। खेत पर ले जाकर संजू ने उसके साथ कुकृत्य किया। बेटे ने घर आकर पूरी जानकारी पिता को दी। पिता शिकायत करने आरोपी के घर गए। दोनों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गए। पीड़ित बालक के पिता ने कोतवाली जलेसर में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जलेसर पुलिस ने बालक को चिकित्सीय जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।