हादसों में सबसे ज्यादा जान गंवा रहे युवा, नहीं पहनते हेलमेट

*हादसों में सबसे ज्यादा जान गंवा रहे युवा, नहीं पहनते हेलमेट, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । हादसों में सबसे ज्यादा जान युवाओं की जा रही है। युवाओं की मौत के पीछे मुख्य कारण बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाना तथा तेज स्पीड से वाहन चलाना माना जा रहा है। चार माह की बात करें तो सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है, उसमें सबसे ज्यादा युवा शामिल हैं।

शासन ने हाल में ही हादसों का आंकड़ा जारी किया है। इसमें हादसे, मौत, दुर्घटनाओं के बारें में बताया। आंकड़ों की बात करें तो हादसों में युवाओं की सर्वाधिक जान गई है। जिले में भी कुछ ऐसा ही आंकड़ा है। हादसों में जान गंवाने वाले ज्यादातर युवा 20 से 30 साल के बीच के है। उन सभी में ज्यादातर बाइकर्स हेलमेट नहीं पहने हुए थे। तेज रफ्तार से बाइक चलाने में भी युवाओं की जान गई है। कुछ जगहों पर रॉन्ग साइड से वाहन ले जाना भी दुर्घटना की वजह बनी हुई है।
आंकड़ों पर नजर एक जनवरी से 30 अप्रैल तक

नेशनल हाइवे 38 हादसे 23 मौत 27 घायल

स्टेट हाइवे 53 हादसे 28 मौत 28 घायल

डिस्ट्रिक मार्ग 108 हादसे 51 मौत 81 घायल

शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में हुए हादसों का आंकड़ा

शहरी क्षेत्र में 25 हादसे 06 मौत 21 घायल

ग्रामीण क्षेत्र में 179 हादसे 96 मौत 115 घायल

बिना हेलमेट के बाइक तथा बिना सीट-बेल्ट के कार न चलाने को लेकर लगातार जागरूक करते हैं और नियम न मानने पर चालान की कार्रवाई भी करते हैं। हेलमेट न होने के कारण भी बाइकर्स की जान गई है।

वचान सिंह शाक्य, टीएसआई एटा।

सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित आंकड़े

साल दुर्घटना मौत घायल

की संख्या

2017 455 247 413

2018 412 254 336

2019 480 247 327

2020 317 186 187

2021 379 201 256

2022 599 242 357

2023 204 102 136

वर्तमान साल के अप्रैल

तक आंकड़े

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks