एटा,जिन्हेंरा के एक मकान की नींव की खुदाई के दौरान गुरुवार को मिली तिजोरी, प्रशासनिक अधिकारियों के सक्षम शुक्रवार की दोपहर को खोली गई। जिसमें मात्र कुछ पुराने कपड़े, पुराने जूते चप्पल, के अलावा मामूली चांदी का एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी कानों के टॉप्स के अलावा जगह के पुराने कागजात तिजोरी में निकले। जिसकी प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी कराई गई। तिजोरी में निकले सामान को मालिक के सुपुर्द किया गया।