
लोगों को समझाया योग का महत्व
रिपोर्टर- योगेश मुदगल
एटा,मारहरा।
9 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आयोजित शिविर में उपस्थित लोगों को आज के जीवन में योग के महत्व को समझाया गया। इस दौरान लोगों को कई तरह के योगाभ्यास भी कराए गए।
मारहरा कस्बा के मोहल्ला ब्राह्मणपुरी स्थित रामलीला ग्राउंड पर योग शिविर का नेतृत्व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कैलाश नाथ मिश्रा ने किया। इस दौरान मौजूद पालिकाकर्मियों व कस्बावासियों को प्राणायाम, अनुलोम, विलोम, मंडूकासन, ताड़कासन आदि योग क्रियाएं कराई गई। लोगों को योग के प्रति जागरूक करते हुए अधिशासी अधिकारी ने बताया कि आज के समय में इंसान की दिनचर्या काफी खराब हो चुकी है। इसलिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से योग का करना बहुत आवश्यक हो गया है। नियमित योग करने से इंसान कई बीमारियों से दूर रहता है। जबकि कई जटिल बीमारियां भी योग के करने से खत्म हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शिविर लगाया जा रहा है। जोकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तक निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को योग शिविर में आने की अपील की। इस दौरान चंद्रपाल सिंह, सतीश चंद्रराना, मेवाराम, मनोहर लाल, गिरधर गोपाल, अनिल बाल्मीकि, इंदल वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे