
*एटा Big ब्रेकिंग…*फिर एक बार एक महिला डॉक्टर की लापरवाही से गई एक प्रसूता की जान, स्वास्थ्य विभाग मौन,डॉ0 रूपा जैन के सन्मति सेवा धाम नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही से महिला की हुई मौत,परिजनों ने महिला डॉक्टर पर लगाया लापरवाही से मौत का आरोप,परिजनों ने काटा जमकर हंगामा,*
*परिजनों का आरोप गलत तरीके से इलाज करने पर हुई महिला की मौत,*
*सूचना पर पहुंची पुलिस और सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी ने आरोपित डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की बात कहते हुए परिजनों को समझाकर शव को भिजवाया पोस्टमार्टम हाउस,*
*मृतक महिला नीलम देवी उम्र 36 वर्ष पत्नी कैलाश चंद निवासी फरीदा थाना एका जिला फिरोजाबाद की बताई जा रही है,*
*एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सुभाष मूर्ति के पास डॉ0 रूपा जैन के सन्मति सेवा धाम नर्सिंग होम का मामला।*