योगिनी एकादशी के अवसर पर नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर रूपाश्री के द्वारा मिठाई, फल ,सत्तू शरबत, पिलाया गया

योगिनी एकादशी के अवसर पर नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर रूपाश्री के द्वारा मिठाई, फल ,सत्तू शरबत, पिलाया गया

देवघर झारखंड न्यूज़:-
देवघर-समाज सेवी रुपाश्री सह निगम की ब्रांड एम्बेसडर के द्वारा टावर चौक के टावर के अंदर रूम में ज्यादा गर्मी को देखते हुए एक पंखा लगवाया गया है।बताते चलें कि टावर स्थित रूम में नगर थाना के अधिकारी और कर्मी ड्यूटी के दौरान तैनात रहते हैं।वहीं इस तपती गर्मी के कारण ऊक्त स्थल पर ड्यूटी करनें वाले लोगों को बहुत परेशानी हो रही थी।वहीं इसकी जानकारी मिलते ही रूपाश्री मैडम ने पहल करते हुए एक पंखा लगवाया है,जिसका विधिवत उद्घाटन भी मैडम के हांथों किया गया।रूपाश्री इस क्षेत्र की जानी मानी समाज सेविका भी है।इनके द्वारा बराबर देखा जाता है कि इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए लोगों के बीच इलेक्ट्रॉल पाउडर,केला,शेव,आम लीची आदि फल का स्टॉल लगाकर वितरण भी किया जाता रहा है। इनके इस नेक काम में क्लब के अन्य सदस्या और सहयोगी शोभा ड्रोलिया,कंचन ड्रोलिया आदि का भी साथ रहता है।इनके द्वारा किए जा रहे लगातार समाजिक कार्यों की तारीफ़ क्षेत्र के लोग करते नहीं थकते हैं।इन तक सिर्फ जरूरतमंदों की खबर पहुंचने भर की देरी होती है,तत्परता से उन लोगों तक लाभ मुहैया करवाया जाता है।आज योगिनी एकादशी के अवसर पर नगर निगम की ब्रांड एम्बेसडर रूपाश्री के साथ शोभा ड्रोलिया एवम मारवाड़ी महिला समिति की मंजू अग्रवाल शिल्पा जालान ने बड़े श्रद्धा से टॉवर पर छेना मुर्की सोहली साकार पाला आम एवम ठंडा सत्तू सरबत से राहगीरों की सेवा तहे दिल से की एवम बाबा बैद्यनाथ से सबकी भलाई की कामना की।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks