नगर पालिका एटा

नगर पालिका एटा के सभासद की मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए कफील अहमद का एक बार फिर भाग्य नें साथ दिया है।
सभासदो की मीटिंग में तय हुआ कि सभासद संघ के अध्यक्ष के रूप में कफील अहमद को चुना जाना संघ के लिए भी हितकारी होगा,वही कफील अहमद एक लोकप्रिय नेता के साथ ही सभासदों की आवाज को भी वुलंद करेंगे एवं शासन प्रशासन स्तर पर भी शहर के मुद्दों को गंभीरता से रखते आये है।
कफील अहमद को सभी सभासदों नें माला पहना कर स्वागत किया। इस मीटिंग में बीजेपी के सदर विधायक विपिन कुमार वर्मा व पूर्व विधायक ममतेश शाक्य भी मौजूद रहें।