ब्रेकिंग न्यूज़
सूर्य देवता की तपन से बिजली के ट्रान्सफर ने भी बुझाई प्यास।

आकाश से उगलती आग से बिजली ट्रांसफार्मर को भी देना पड़ा पानी ।
बिजली तारों के आर्थिंग पर डाल जाता है पानी,विभागीय कर्मचारी ने दी जनाकारी।
ट्रांफॉर्मर पर युवक द्वारा पानी डालने का वीडियो शोसल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल।
वाटरलेवेल कम होने से बिजली व्यवस्था नही रही है ठीक,उपभोक्ताओं को नही मिल पाता है सही वोल्टेज की बिजली।
उपभोक्ताओं को सही वोल्टेज मिले इसके लिए आर्थिंग समेत ट्रांफॉर्मर को भी बाहर से देना रहता है पानी।
बिजली बंद कर युवक दे रहा है पानी,दी जानकारी।
कलवारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वायरल वीडियो ।
K news india