स्टार्टिंग प्वाइंट पर ज्यादा गति चलन का चालान
फोटो चालन की छाया प्रति

अजीब हैं कैमरा या सेटिंग
स्टार्टिंग प्वाइंट पर ज्यादा गति चलन का चालान
फोटो चालन की छाया प्रति
आगरा । एक तरफ राज्य सरकार ई चालान व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए पिछले सालों की ग्लतियों को छिपाने के लिए चालन माफ कर रहे हैं । मगर यातयात पुलिस की तकनीक टीम इस खामी को दूर नहीं कर अब भी उन्हीं उपकरणों पर विश्वास कर चालान पर चालन किए जा रहे हैं ।
मंगलवार की सुबह 9बजकर चालीस मिनट पर हरी पर्वत चौराहे पर वी के गुप्ता की गाड़ी नंबर यूपी 80
  एफ एस 3739 मारुति कार का चालान गति अनियंत्रित से जुड़ी अन्य धाराओं में चालन कर सूचित किया है ।
जबकि वी के गुप्ता का कहना है वे पेट्रोल डलवाकर जेसे ही चोराहक्रोस करते कि रेड लाइट होते ही विधवत रुक कर इंतजार कर ग्रीन लाइट होने पर राजामंडी बाजार की ओर राइट हैंड पर अपनी ही लाइन से चले कि एक बाइक थाने की ओर से एक बाइक सेंट पीटर की ओर से सिग्नल तोड़ आती देख पहले ही गैर में ब्रेक के सहारे बिना क्लिच छोड़ें मंद गति में ही चले थे आगे के ट्रेफिक के साथ दूसरे ही गैर में पुल पार किया ।
मगर चालन का मेसेज देख दुःख हुआ तेज गति आदि के छपे प्रपत्र का मेसेज असमंजस में डाल गया । श्री गुप्ता ने अपनी बात यातायात अधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर जी को लिखकर दी है और कहा है महोदय उक्त समय के सी सी कैमरा की पुटेज दिखवाली जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा । श्री गुप्ता ने कहा है वे वरिष्ठ नागरिक होने के नाते इस तरह की विभागी खामियों के कारण
मानसिक रूप से परेशान हुए हैं इन खामियों को दूर कराए बिना किए गए सभी चालनों के साथ मेरा भी चालन खत्म कर न्याय दिया जाए ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks