
गंगोह में होटल की आड़ में चल रही वेश्यावृत्ति को लेकर कालोनी वासियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर करायी शिकायत दर्ज- स्कूल ड्रेस में नाबालिग लड़कियों के पहुँचने से क्षेत्रवासियों में उबाल… सहारनपुर: अश्लीलता का कारोबार बड़े शहरों से निकलकर अब कस्बों में भी चलने लगा है – ऐसा ही एक घटना की गंगोह के लखनोती रोड़ स्थित रशीद सिटी कॉलोनी वासियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक गंभीर शिकायत दर्ज कराते हुए उसकी वीडियो भी साझा की है – शिकायत में कहा गया है कि होटल की आड़ में खुलेआम अवैध कारोबार के रूम वेश्यावृत्ति को बढ़ावा दिया जा रहा है -घंटों के हिसाब से होटल में रूम दिए जाते हैं – जिसमे स्कूल कॉलेज के नाबालिग लड़के और लड़किया भी कपड़े बदल कर पहुँच हुए दिखाई दे रही हैं – कॉलोनी वासियों का कहना है इस कारोबार से कस्बे के माहौल पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है – वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है – वही अवैध कारोबार को लेकर लोगों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है – जिससे कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा!!ll
रिपोर्ट : नवाज़िश खान / ख़लील अहमद