
एटा, मंदबुद्धि बालक पंकज जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष है जोकि 6 तारीख को गांव महुअट थाना कोतवाली देहात, से एटा की ओर निमंत्रण में गया हुआ था। और आज तक वह वापस नहीं लौटा है पूरा घर बच्चे के गायब होने से परेशान एवं चिंतित है पंकज के भाई ने अपने मंदबुद्धि भाई की काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता कहीं भी नहीं चल सका, जिसके बाद उसने थाना कोतवाली देहात पर एक गुमशुदगी दर्ज कराई है, और लोगों से अपील भी की है अगर किसी को उसके भाई के बारे में कोई जानकारी मिले तो उसे इत्तला करने की कृपा करें। परिजनों ने जानकारी देने वाले को उचित इनाम देना की घोषणा की है। मोबाइल नंबर 8394054125