
रविवार को दो मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने छह माह में की गई कार्रवाई साझा की
29 अस्पतालों को नोटिस 17 सील करने का दावा
एटा, । रविवार को दो लोगों की मौत के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने छह माह में की गई कार्रवाई की जानकारी दी। इसमें 29 को नोटिस और 17 अस्तपालों को सील करने की बात कहीं गई है। इससे पहले 16 मार्च तक चले अभियान के बाद विभाग ने जानकारी साझा की थी। उसमें 33 को नोटिस और 19 अस्पतालों को सील करने की बात कहीं थी।
सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी की ओर से जारी विज्ञप्ति बताया है कि जनवरी से अब तक तक 29 अपंजीकृत हास्पीटल-क्लीनिक संचालकों को नोटिस दिए गए हैं। इसमें 17 क्लीनिक, अस्पताल, पैथोलॉजी सील किए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से छह अपंजीकृत अस्पताल स्थाई रूप से बंद किए जाने का दावा किया गया है। नौ पर एफआईआर दर्ज कराई गई इनमें किसी न किसी की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। सीएमओ ने बताया कि डीएम के अनुमोदन के बाद दो क्लीनिक-अस्पताल को स्थाई रूप से बंद कराया गया है। सीएमओ के अनुमोदन पर आठ क्लीनिकों को स्थाई रूप से बंद करने की कार्रवाई की गई है। किसी अस्पताल को खोले जाने का जिक्र नहीं किया गया है।
फरवरी से 16 मार्च तक 19 अपंजीकृत क्लीनिक किए गए सील, 33 को दिए नोटिस
एटा। स्वास्थ्य विभाग ने फरवरी से 16 मार्च तक झोलाझाप के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था। इसमें जिले के अपंजीकृत क्लीनिक, अस्पताल और पैथोलॉजी के विरुद्ध फरवरी में छापामार कार्रवाई शुरू की थी। अभियान में अपंजीकृत एवं नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 16 मार्च तक 19 अपंजीकृत क्लीनिक, पैथोलॉजी सील किए गए। जबकि 33 अपंजीकृत क्लीनिक संचालकों को नोटिस दिए गए। अभियान में नौ फरवरी को पांच सील, छह को नोटिस, 13 फरवरी को तीन सील, चार को नोटिस, 15 फरवरी को छह अपंजीकृत क्लीनिक सील, 16 फरवरी को चार को नोटिस, 21 फरवरी को अवागढ़-बसुंधरा में दो सील, तीन को नोटिस, 22 फरवरी को मिरहची में तीन अपंजीकृतों को नोटिस, 23 फरवरी को रार पट्टी में तीन अपंजीकृतों को नोटिस, 24 फरवरी को जलेसर-नूंहखास-निधौलीकलां में चार अपंजीकृतों को नोटिस, एक मार्च को जैथरा-सराय अगहत में दो सील, एक का नोटिस, तीन मार्च को बावसा, अवागढ़, कासगंज रोड पर तीन अपंजीकृतों को नोटिस, 14 मार्च को सकीट में एक अपंजीकृत क्लीनिक सील किया। 16 मार्च को अलीगंज में अपंजीकृत बंगाली क्लीनिक सील, पीपल अड्डा पर अपंजीकृत प्रसव केन्द्र संचालिका को नोटिस दिया था।
सोमवार को जो विज्ञप्ति जारी की गई है वह सही है। इससे पहले जो जारी हुई थी उसमें कोई अंतर है तो उसे दिखवाया जाएगा।
डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी, सीएमओ